अहमदाबाद | गुजरात में आगामी 1 मई से 18 से 45 साल की उम्र तक लोगों के लिए निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के लिए राज्य सरकार ने 1.50 करोड़ वैक्सीन की डोज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में रविवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य से कोरोना वैक्सीन की डोज हासिल करने के लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड वैक्सीन की 1 करोड़ डोज तथा हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 50 लाख डोज प्राप्त करने के लिए ऑर्डर देकर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोर कमेटी की बैठक में साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आगामी 1 मई से देशभर में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है जिसमें गुजरात इस डेढ़ करोड़ वैक्सीन की डोज के जरिए अपना योगदान देने को प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में लगभग 6000 सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों के जरिए स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन करने के मामले में गुजरात अग्रणी है। अब तक राज्य में 1 करोड़ 13 लाख वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अब वैक्सीनेशन के इस अभियान को जिला और तहसील स्तर तक योजनाबद्ध तरीके से व्यापक बनाते हुए राज्य में 18 से 45 साल की उम्र के पात्रता रखने वाले हरेक व्यक्ति का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने का कोर कमेटी की बैठक में मार्गदर्शन दिया। 18 से 45 साल की उम्र वाले ऐसे लोग वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और उसके आधार पर उन्हें वैक्सीनेशन के संबंध में सूचना मिलने पर वैक्सीनेशन कराना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का अमोघ उपाय वैक्सीनेशन है। ऐसे में राज्य में अभी जिस तरह से वैक्सीनेशन अभियान तेज बना है, ठीक उसी तरह अब आगामी 1 मई से 18 से 45 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के जरिए सुरक्षित करने के लिए यह आवश्यक है कि वरिष्ठ सचिवों सहित जिला प्रशासन तंत्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना दायित्व निभाएं। कोर कमेटी की इस बैठक में गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंती रवि, मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार, सचिव संजीव कुमार, हारित शुक्ला और धनंजय द्विवेदी तथा स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे उपस्थित थे।
रीजनल वेस्ट
गुजरात में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के डेढ़ करोड़ डोज की व्यवस्था - 1 करोड़ डोज और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक से, कोवैक्सीन के 50 लाख डोज हासिल करेगी गुजरात सरकार