YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टेक महिंद्रा का प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत गिरकर 1,132 करोड़

 टेक महिंद्रा का प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत गिरकर 1,132 करोड़

टेक महिंद्रा का मुनाफा मार्च तिमाही में साल भर पहले की इसी तिमाही की तुलना में 7.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,132 करोड़ रहा, लेकिन कंपनी की आमदनी 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 8,892 करोड़ हो गई। डॉलर में कंपनी का प्रॉफिट 13.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.23 करोड़ डॉलर रहा और आमदनी 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 126.7 करोड़ डॉलर हो गई। कंपनी ने बताया कि वित्तवर्ष 2019 में उसका मुनाफा 13.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,298 करोड़ हो गया, जबकि आमदनी 12.9 प्रतिशत के इजाफे के साथ 34,742 करोड़ पर पहुंच गई। डॉलर में कंपनी की आमदनी पिछले वित्तवर्ष में 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4.97 अरब डॉलर हो गई। रुपए में उतार-चढ़ाव को हटा दें तो इसमें 5.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। डिजिटल सर्विसेज से कंपनी की आमदनी में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। टेक महिंद्रा के बोर्ड ने 14 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी ने कहा,वित्तवर्ष 2019 हमारे लिए अच्छा रहा। कंपनी के मार्जिन में अच्छी रिकवरी हुई है। हमारा डिजिटल पोर्टफोलियो बढ़ रहा है और अधिक डील भी मिली हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के एंटरप्राइज बिजनेस का परफॉर्मेंस बढ़िया रहा है। कम्युनिकेशन बिजनेस के रिवाइवल से हमारा हौसला बढ़ा है। हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी के एंटरप्राइज बिजनेस में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई। कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स के बंद होने और क्लाइंट्स के नए प्रोजेक्ट्स पर फैसले लेने में देरी के चलते ऐसा हुआ है। सब-कॉन्ट्रैक्टिंग के ऊंचे रेट्स का कंपनी के मार्जिन पर भी बुरा असर दिखा। टेक महिंद्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मनोज भट ने बताया कि आने वाली कुछ तिमाहियों में मार्जिन में बढ़ोतरी होगी। 

Related Posts