
बार्सीलोना । स्पेन के टेनिस स्टार रफेल नडाल ने 12वीं बार बार्सीलोना ओपन खिताब जीता है। नडाल ने यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर खिताब अपने नाम किया। नडाल ने एक बार फिर क्लेकोर्ट पर अपना दबदबा दिखाते हुए सिटसिपास को तीन घंटे तक चले लंबे मुकाबले के बाद 6-4, 6-7, 7-5 से पराजित किया। नडाल का इस टूर्नामेंट में यह 12वां खिताब है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण वह अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेले थे और इस सत्र में भी उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही थी पर अब मिली जीत से उन्हें राहत मिली है। नडाल ने कहा ,‘‘ यह चुनौती स्वीकार करने की बात है। यह स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं कि आप खराब खेल रहे थे, इसलिए बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था।’’ इस जीत से उनका मनोबला बढ़ा है। इसके साथ ही उन्होंने सिटसिपास के खेल की भी प्रशंसा की।
वहीं स्टूगर्ट में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने बेलारुस की आर्यना सबालेंका को हराकर डब्लयूटीए महिला टेनिस खिताब जीता है।