नई दिल्ली . देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में ऐलान किया कि दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. दिल्ली में टीकाकरण अभियान एक मई से नए सिरे से शुरू किया जाएगा. वैक्सीन की अगल-अलग कीमतों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिंदगी पड़ी है प्रॉफिट कमाने के लिए. इस समय लोगों की जान बचाने की चिंता करनी चाहिए.
रीजनल नार्थ
जिंदगी पड़ी है पैसे कमाने के लिए, इस समय लोगों की जान बचाना ज्यादा अहम : केजरीवाल -एक मई से टीकाकरण अभियान, राज्य सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया