YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बंगाल में सातवें चरण में  75.06% मतदान 

बंगाल में सातवें चरण में  75.06% मतदान 


कोलकाता । पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में  शाम पांच बजे तक 11,376 मतदान केंद्रों पर 75.06% मतदान हुआ। सातवें चरण के मतदान के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। 2016 में बंगाल में कुल मतदान 83% रहा था, जबकि सातवें चरण में 79.9% वोटिंग हुई थी। कोरोना के कारण पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग थोड़ी कम हो रही है।
इस बीच पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को 35 विधानसभा क्षेत्रों में आठवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान सोमवार को शाम साढ़े छह बजे समाप्त हो गया। मालदा में छह, मुर्शिदाबाद में 11, कोलकाता उत्तरी में सात और बीरभूम में 11 निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान में 283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में कुल 84,77,728 मतदाता हैं। इनमें 43,55,835 पुरूष, 41,21,735 महिलाएं और तृतीय लिंग के 158 मतदाता हैं। कुल 11,860 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस, बसपा और भाजपा ने 11-11 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि माकपा चार सीटों पर, कांग्रेस तीन सीटों पर, एआईएफबी दो सीटों पर तथा आरएसपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। मुकाबले में चार निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।
 

Related Posts