YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हफ्ते में दो दिन बंद रहेगी दिल्ली की गाजीपुर और आजादपुर मंडी

 हफ्ते में दो दिन बंद रहेगी दिल्ली की गाजीपुर और आजादपुर मंडी


नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने मंडी के कारोबार को सीमित करने की तैयारियां शुरू कर दी है। व्यापारियों ने रविवार देर शाम बैठक कर गाजीपुर सब्जी मंडी और आजादपुर फल-सब्जी मंडी को सप्ताह में दो दिन बंद रखने का फैसला लिया है। आजादपुर मंडी समिति के सदस्य अनिल मल्होत्रा के मुताबिक रविवार देर शाम को दिल्ली की सभी मंडियों के व्यापारिक संगठन की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई थी। इसमें व्यापारियों ने आजादपुर मंडी को रविवार साप्ताहिक अवकाश के साथ ही शनिवार को भी बंद रखने का फैसला लिया है। सभी व्यापारियों से आग्रह है कि वे शुक्रवार तक सभी स्टॉक क्लीयर कर लें। वहीं, मंडी में सभी के लिए दो मॉस्क पहनने और बुर्जुग व्यापारियों व कर्मियों को मंडी न आने की सलाह दी गई है। उधर, गाजीपुर मंडी के व्यापारियों ने भी दो दिन मंडी बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि अभी इन दो दिनों की घोषणा नहीं की गई है। मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी के मुताबिक वे लोग सप्ताह में दो दिन मंडी बंद रखने जा रहे हैं। व्यापारियों से दिन तय करने को लेकर बात चल रही है। कुछ व्यापारी गुरुवार और शुक्रवार तो कुछ व्यापारी शुक्रवार और शनिवार को मंडी बंद करने के पक्ष में हैं। दिन तय होते ही इसकी घोषणा की जाएगी। व्यापारी नेता राजुकमार लुथरा ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को व्यापारियों की ऑनलाइन बैठक होनी है। आजादपुर मंडी समिति सदस्य अनिल मल्होत्रा ने बताया कि दो दिन की बंदी के साथ ही अन्य पांच दिन भी मंडी के कारोबार का समय सीमित करने का फैसला लिया गया है। सब्जी का कारोबार रात 11 बजे से सुबह 12 बजे तक होगा, जबकि फल का कारोबार सुबह पांच बजे से दिन के 12 बजे तक निर्धारित किया जाएगा। अभी तक मंडी में 24 घंटे काम होता है। मंडी के व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडी सदस्यों के चुनाव स्थगित करने की मांग की है। आजादपुर मंडी समित सदस्य अनिल मल्होत्रा ने बताया कि आजादपुर मंडी को छोड़कर अन्य सभी मंडियों में दो सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए पांच मई को चुनाव होना है। इसे आवश्यक रूप स्थगित किय जाना चाहिए। इसे लेकर वह संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।
 

Related Posts