YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

संगकारा, जयवर्धने ने विराट की जमकर सराहना की महान बनने की ओर बढ़ रहे भारतीय कप्तान

 संगकारा, जयवर्धने ने विराट की जमकर सराहना की  महान बनने की ओर बढ़ रहे भारतीय कप्तान

 श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा  और महेला जयवर्धने ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना करते हुए कहा कि विराट आज के दौर के सभी बल्लेबाजों से कहीं आगे हैं और महान बनने की राह पर बढ़ते जा रहे हैं। संगकारा ने कहा, 'विराट के खेल का हर पहलू सबसे अलग है। मुझे लगता है कि मौजूदा दौर के क्रिकेट में वह बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं।' इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'मैं और आगे यह कहना चाहूंगा कि कोहली अगर सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर नहीं भी बने तो वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में जरूर शामिल होंगे।' 222 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोहली ने 39 शतक लगाए हैं। इस प्रकार वह सचिन तेंडुलकर से पीछे हैं जिन्होंने 463 मैचों में 49 शतक लगाए हैं। 
इससे अलावा 77 टेस्ट मैचों में विराट के नाम 25 टेस्ट शतक भी हैं। संगकारा खेल के हर प्रारूप में कोहली की सफलता को देखकर हैरान हैं। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ' आप देखें कि वह किस रफ्तार या लय से बल्लेबाजी करते हैं, तो यह बमुश्किल बदलता है। वह परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह समझते हैं। वह खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं। अगर आप मैदान पर उनका रुख देखें तो यह एक व्यक्ति और बल्लेबाजी रवैये का प्रतिरूप ही नजर आता है।' 
संगकारा के अलावा श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने ने भी कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वह 130 करोड़ लोगों की अपेक्षाओं का बोझ लेकर बल्लेबाजी करते हैं वह प्रशंसनीय है। जयवर्धने ने कहा, 'यह सिर्फ काबिलियत की बात नहीं है लेकिन बड़ी बात यह भी है कि वह मैदान पर या उसके बाहर दबाव का सामना किस तरह करते हैं।'

Related Posts