YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एक्सिस बैंक 1 मई से कैश विदड्रॉअल पर बढ़ाएगा फीस

एक्सिस बैंक 1 मई से कैश विदड्रॉअल पर बढ़ाएगा फीस

नई दिल्ली । निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। एक्सिस बैंक ने 1 मई से बचत खाताधारकों के लिए विभिन्न सेवाओं पर फीस में बदलाव करने का फैसला किया है। इनमें फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पूरी होने के बाद एटीएम से कैश निकालने के मामले में चार्ज बढ़ाया जाना शामिल है। इसके अलावा बैंक ने विभिन्न प्रकार के सेविंग्स अकाउंट्स के लिए खाते में मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट लिमिट बढ़ाने का भी फैसला किया है, हालांकि मिनिमम बैलेंस बरकरार न रख पाने पर न्यूनतम फीस को घटा दिया है। इसके अलावा बैंक कुछ और बदलाव भी लागू कर रहा है। अभी एक्सिस बैंक कैश विदड्रॉअल के मामले में फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद किए जाने वाले कैश विदड्रॉअल्स के मामले में प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क वसूलता है। अब फ्री लिमिट खत्म होने के बाद किए जाने वाले कैश विदड्रॉअल के मामले में बैंक प्रति 1000 रुपये पर 10 रुपये वसूलेगा। यह फीस 1 मई 2021 से लागू होने वाली है।
 

Related Posts