YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

अंतरिक्ष में चार एस्ट्रोनॉट्स की बाल-बाल बची जान

अंतरिक्ष में चार एस्ट्रोनॉट्स की बाल-बाल बची जान

वॉशिंगटन । अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जा रहा स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट ने मलबे से टकराने से बाल-बाल बच गया। अगर अंतरिक्ष का मलबा इस रॉकेट से टकरा जाता तो इसमें सवार चार यात्रियों की जान पर मुसीबत आ सकती थी। हालांकि, अमेरिकी स्पेस कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एरिन डिक ने दावा किया है कि फाल्कन-9 रॉकेट ने मलबे से टकराने की जो चेतावनी भेजी थी वह गलत थी। उन्होंने बताया कि वहां कोई ऐसा ऑब्जेक्ट नहीं था, जिसके कैप्सूल से टकराने की संभावना थी। फाल्कन-9 रॉकेट की चेतावनी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन मिशन में सवार चार अंतरिक्ष यात्रियों ने केप केनेवरल से उड़ान भरने के करीब सात घंटे बाद आई। मिशन कंट्रोल को सिस्टम ने रॉकेट के रास्ते में आ रही एक अज्ञात वस्तु के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद स्पेसएक्स के सारा गिल्स ने अंतरिक्ष यात्रियों को बताया कि हमने क्रू ड्रैगन कैप्सूल से कुछ ही दूरी पर एक संभावित टुकड़े की पहचान की है। इसके लिए आप सभी को तुरंत अपने स्पेस सूट को पहनकर सीट पर सुरक्षित रूप से बैठने की जरूरत है।
नासा ने लाइवस्ट्रीम में कैप्चर की पूरी घटना
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस घटना को अपने लाइवस्ट्रीम में कैप्चर किया है। जिसमें स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के सेकंड स्टेज के दौरान कुछ दूरी पर एक वस्तु दिखाई देती है। इस अज्ञात वस्तु को शुरुआत में स्पेसएक्स के अंतरिक्षयात्रियों के लिए खतरा माना गया, लेकिन नासा ने बाद में बताया कि यह अंतरिक्ष कबाड़ थोड़ी ही देर में रॉकेट से 48 किमी दूर चला गया।
 

Related Posts