नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को दिल्ली का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा था। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली का पारा दिनबदिन ऊपर ही जाएगा। अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा। इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा। लॉकडाउन में यदि बेहद आवश्यक काम से घर से बाहर निकलना पड़ जाए तो ऐसे लोगों को पूरी बाजू के कपड़ों का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। वर्ना सनबर्न और लू लगने की संभावना बढ़ जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को दूसरी किसी भी आपदा से बचने का भरसक प्रयास करना चाहिए। क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह के बीतने तक गर्मी अपने रौद्र रूप में पड़ेगी। इस दौरान राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेंगे। रोजाना दिल्ली का पारा कम होने की बजाय ऊपर ही जाएगा।
रीजनल नार्थ
गर्मी ने दिखाया तेवर, दिल्ली में 41 डिग्री के पार पारा