YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बैंकों में अवकाश के कारण बंद रहेंगे कार्यालय  -अवकाश के ‎दिनों में बैंक जाने से बचे ग्राहक

बैंकों में अवकाश के कारण बंद रहेंगे कार्यालय  -अवकाश के ‎दिनों में बैंक जाने से बचे ग्राहक

नई दिल्ली । आगामी मई म‎हिने में बैंकों के अवकाश के कारण कार्यालय बंद रहेंगे। बैंकों के अवकाश ‎दिनों में ग्राहक को परेशानी से बचाने के ‎लिए अवकाशों के बारे में बता रहे हैं ता‎कि ग्राहक बैंक जाकर परेशान होने से बचे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है। लोगों को बिना आवश्यक कार्यों के अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। मौजूदा समय में विभिन्न बैंकिंग सुविधाएं डिजिटल माध्यमों पर उपलब्ध हैं। लेकिन फिर भी चेक क्लियरेंस, लोन से जुड़ी सेवाओं और अन्य कई तरह के कार्यों के लिए अक्सर ग्राहकों को बैंक शाखा जाना पड़ जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि जिस दिन आपको अपने बैंकिंग कार्य निपटाने हैं, उस दिन बैंकों की छुट्टी ना हो, ताकि असावधानी से बचा जा सके। 1 मई, 2021 के  दिन मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस है। इसके चलते महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, गोवा और बिहार में बैंकों का अवकाश रहेगा। 2 मई, 2021 के दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 7 मई, 2021के दिन जुमातुल विदा है। इसके चलते जम्मू और कश्मीर में बैंकों का अवकाश रहेगा।8 मई, 2021के दिन दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।9 मई, 2021के दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।13 मई, 2021के दिन ईद-उल-फितर है। इसके चलते महाराष्ट्र, जम्मू, कश्मीर और केरल में  बैंकों का अवकाश रहेगा। 14 मई, 2021के दिन भगवान परशुराम की जयंती है। इसके अलावा रमजान-ईद और अक्षय तृतिया भी है। इस दिन महाराष्ट्र, जम्मू, केरल और कश्मीर के अलावा पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।16 मई, 2021के दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 22 मई, 2021के दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। 23 मई, 2021के दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 30 मई, 2021के दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 26 मई, 2021के दिन बुद्ध पूर्णिमा है। इसके चलते त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बैंकों का अवकाश रहेगा। अतएव बैंक के ग्राहक उक्त अवकाश के ‎दिनों में बैंक जाने से बचे।
 

Related Posts