नई दिल्ली। दिल्ली के एक अपोलो अस्पताल में 67 वर्षीय महिला की अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौत के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया। बेड की कमी होने की वजह से महिला को आईसीयू में शिफ्ट करने में देरी हो गई। अस्पताल के परिसर में हुए इस हमले में कई डॉक्टर जख्मी हो गए। पुलिस बुलाये जाने के करीब एक घंटे बाद अस्पताल पहुंची।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में हमला करते हुई दिख रही है। मास्क पहने हुए ग्रे शर्ट में एक युवक गुस्से में लाठी से दूसरे युवक पर हमला करते हुए दिख रहा है। वहीं 3-4 लोग जो कि सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं, वे उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग लात-घूंसे चलाते हुए दिख रहे हैं। कुछ लोग हमला करने वाले लोगों को पकड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों से दिल्ली में लगातार 300 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो रही हैं। वहीं, नए मामले भी रोजोना 20 हजार से ज्यादा सामने आ रहे है।
रीजनल नार्थ
महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर किया हमला