YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

47 हजार रुपए के नीचे आया सोना

47 हजार रुपए के नीचे आया सोना

नई दिल्ली । लगातार तीसरे दिन सोने के दाम कम हुए हैं। आज सोना 433 रुपए सस्ता होकर 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना अब तक 856 रुपए सस्ता हो चुका है। चांदी की बात करें तो ये आज 719 सस्ता होकर 67,846 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं अगर इस हफ्ते की बात करें तो ये 1,300 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई है। आपको बता दें कि इस महीने ही चांदी एक समय 70 हजार पर पहुंच गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम तेजी से बढऩे लगे हैं। सोने की कीमत 1,771 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर है। 27 अप्रैल को ये 1,780 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गया था। हालांकि ये यह एक समय 1,720 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया था। डॉलर में कमजोरी और चीन में बैंकों को सोना इंपोर्ट करने की मंजूरी से आने वाले दिनों में सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल सकती है। चीन सोने का सबसे बड़ा बाजार है। इसके बाद भारत का नंबर आता है।
 

Related Posts