नई दिल्ली । दिल्ली में एक तरफ अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने, बेड की कमी होने से लोगों की सांसे टूट रही है, दूसरी तरफ वल्र्ड क्लास की यात्री सुविधा वाले आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर कोच खाली पड़ा है। यहां ऑक्सीजन भी है, खाली बेड भी है। एसी विश्रामालय भी है, एम्बुलेंस, खाने की व्यवस्था भी है, लेकिन नहीं है तो सिर्फ मरीजों का दाखिला। कमोबेश यही स्थिति शकूरबस्ती रेलवे शेड का भी है। ऑक्सीजन व बेड की कमी के कारण कोरोना संक्रमण से लोग अस्पताल व घरों में तड़प कर मर रहे है। किसी भी अस्पताल में बेड तक खाली नहीं होने की बात बताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आलीशान स्टेशनों व रेलवे शेड में मरीजों व तीमारदारों के लिए व्यवस्था होने के बावजूद वीरान पड़ा है। स्थिति यह है कि राज्य सरकार व रेलवे दोनों इसे लेकर चुप्पी साधे हुए है। इस प्रश्न का जवाब ना तो रेलवे के पास है और ना ही राज्य सरकार के पास। इतना जरूर कह दिया जा रहा है कि स्टेशन पर आपात प्रबंधन सुविधा के लिए आइसोलेशन कोच तैनात किया गया है। यह किसी भी तरह से अस्पताल नहीं है।
रीजनल नार्थ
अस्पताल के बाहर दम तोड़ रहे मरीज, कोविड केयर कोच खाली