नई दिल्ली । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुमान के अनुसार, 1 से 25 अप्रैल के बीच दिल्ली में करीब 25 हजार करोड़ रु का कारोबार प्रभावित हुआ है। नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण यह आंकड़ा सामने आया है। वहीं, एसोसिएशन के अनुमान के मुताबिक, पूरे देश में करीब 5 लाख करोड़ का व्यापार नहीं हो पाया। कुल बाजार का 80 प्रतिशत ठप पड़ा है। कन्फेडरेशन के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार, लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों की वजह से अकेले दिल्ली में अब तक लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें 15 हजार करोड़ रुपये का रिटेल व 10 हजार करोड़ रुपये का थोक कारोबार शामिल है। केवल आम जरूरत का सामान लोग ई-व्यापार के माध्यम से मंगा रहे हैं। घर के निकट की दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी हो रही है। दिल्ली में अंतर्राज्यीय व्यापार पूरी तरह से बंद है।
जनपथ मिनी मार्केट के महासचिव मनोज कुमार मनोजा ने कहा कि 1 अप्रैल से ही व्यापार प्रभावित होने लगा था। लॉकडाउन में तो मार्केट बिल्कुल बंद है। इस बार की कोरोना लहर में दिल्ली सहित देशभर में व्यापारी बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं। बड़ी संख्या में व्यापारियों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। जनपथ ऐसा मार्केट है, जहां विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।
इकॉनमी
दिल्ली में अप्रैल में 25 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित