पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर मैदान में नजर आयेंगे। शोएब ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह 14 फरवरी को लीग क्रिकेट खेलेंगे हालांकि शोएब ने अपने इस वीडियो में किसी लीग का नाम नहीं बताया है। माना जा रहा है कि पाक सुपर लीग (पीएसएल) की शुरूआत 14 फरवरी से हो रही है। ऐसे में शोएब पीएसएल में किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
शोएब ने वीडियो जारी कहा, '14 फरवरी का दिन आप लोग याद रखें। मैं भी आ रहा हूं इस बार लीग में खेलने। आखिर इन बच्चों को भी पता चले कि तेजी क्या होती है।' शोएब ने आखिरी बार साल 2011 में पाकिस्तान की ओर से खेला था। 43 साल के इस तेज गेंदबाज ने पाक की ओर से 46 टेस्ट, 163 एकदिवसीय और 15 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में शोएब के नाम 178 विकेट जबकि एकदिवसीय में 247 विकेट है। वहीं टी-20 में शोएब ने 19 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग का यह चौथा सीजन है और यह 14 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक खेला जाएगा। सुरक्षा कारणों से पीएसएल का आयोजन दुबई, शारजाह और अबुधावी में किया जाएगा पर फाइनल सहित टूर्नामेंट के आखिरी आठ मैच पाकिस्तान में ही होंगे।
स्पोर्ट्स
लीग क्रिकेट में खेलेंगे शोएब अख्तर