YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

चार धाम पर कोरोना का साया, यात्रा रद्द

चार धाम पर कोरोना का साया, यात्रा रद्द

देहरादून । कोरोना के हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल चार धाम यात्रा रद्द कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि चारों मंदिरों में सिर्फ पुजारी पूजा और इससे जुड़ी परंपराएं पूरी करेंगे। चार धामों में शामिल केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 17 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलने थे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खुलने थे। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा था, क्योंकि पिछले साल भी कोरोना संकट के चलते यात्रा रद्द कर दी गई थी। इस बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल रखते हुए एडवांस बुकिंग की गई थी। उत्तराखंड के पर्यटन महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार के मुताबिक 2019 में धार्मिक यात्रियों की बुकिंग से गढ़वाल मंडल विकास निगम को 10 करोड़ से ज्यादा आय हुई थी। हालांकि, अगले ही साल यानी 2020 में यह कमाई शून्य हो गई। उत्तराखंड में हर साल करीब 4 करोड़ पर्यटक आते हैं, जिनमें 60 लाख धार्मिक यात्री होते हैं।
 

Related Posts