चंडीगढ़ । देश में कोरोना संक्रमण के दंश से हजारों परिवार आहत है, ऐसे में अभी उनके सामने ऑक्सीजन गैस की जरूरत सबसे ज्यादा है। अस्पतालों में बेड न मिलने से मरीजों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त ज़रुरत है, संक्रमण में एकाएक बढ़े मरीजों के बीच ऑक्सीजन गैस नहीं मिल रही है। ऐसे में अब चंडीगढ़ के लोग ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर भरवाने के लिए मोहाली की हाईटैक इंडस्ट्री के बाहर लाइन में लगे हुए दिख रहे है। इंडस्ट्री की ओर से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए फ्री ऑक्सीजन गैस का लंगर लगाया गया है। पंजाब के मोहाली शहर में स्थित हाईटैक इंडस्ट्रीज की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना फ्री में ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर आने वालों को भर का दिया जा रहा है। पिछले 5 दिनों से अधिक दिनों से हाईटैक इंडस्ट्रीज की ओर से रोजाना 150 से अधिक सिलेंडरों को भर कर दिया गया है। इंडस्ट्री की ओर से केवल ट्राईसिटी के मरीजों की ही सहायता नहीं की जा रही, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में गैस भेजी जा रही है। बुधवार को ऑक्सीजन से भरा टैंकर छत्तीसगढ़ के लिए चंडीगढ़ से एयर लिफ्ट करवाया गया। ऑक्सीजन भरे टैंकर को पुलिस की निगरानी में भेजा गया।
रीजनल नार्थ
मोहाली की कंपनी रोज 150 सिलेंडर ऑक्सीजन फ्री में रीफिल कर रही