नई दिल्ली । दिल्ली को कोरोना संक्रमण के 24,235 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,286 हो गई गई है। शहर में संक्रमण की दर 32.82 दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 395 मरीजों की मौत हुई, जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।
शहर में अब तक 15,772 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में लगातार आठवें दिन संक्रमण के कारण 300 से अधिक मरीजों की मौतें दर्ज की गईं है। बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में अब तक 10.08 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 97,977 एक्टिव केस हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के 24,235 नए मामले, 395 मरीजों की मौत