YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई में कम हो रहा है कोरोना पॉजिटिविटी रेट

 मुंबई में कम हो रहा है कोरोना पॉजिटिविटी रेट


मुंबई, । कोरोना महामारी से जूझ रहे मुंबई में अब राहत की उम्मीद नजर आई है जहां जांच संक्रमण दर गिर कर 10 प्रतिशत से कम हो गई है, इस बात की जानकारी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को मीडिया को दी. आयुक्त चहल के मुताबिक, मुंबई में संक्रमण दर 29 अप्रैल को 9.94 प्रतिशत थी जब कुल 43,525 नमूनों की जांच में से 4,328 लोग संक्रमित मिले थे. जांच संक्रमण दर (टीपीआर) को जांच किये गए कुल नमूनों में से संक्रमित पाए गए नमूनों के अनुपात के तौर पर परिभाषित किया जाता है. उन्होंने दावा किया, 'हमारी जांच दर करीब 44000 जांच के साथ अब इकाई में है. संभवत: मुंबई भारत का एक मात्र शहर है जहां ज्यादा जांच के साथ संक्रमण दर इकाई में है.' नए मामलों में से 85 प्रतिशत में लक्षण नहीं होने को रेखांकित करते हुए मनपा आयुक्त ने कहा कि शहर में खाली बिस्तरों की संख्या शुक्रवार दोपहर बाद बढ़कर 5725 हो गई जो मरीजों के भर्ती होने की संख्या में कमी को दर्शाता है. पिछले साल महामारी के दौरान मुंबई महानगरपालिका का कार्यभार संभालने वाले इकबाल सिंह चहल द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत में मुंबई का टीपीआर 20.85 प्रतिशत था. 27.94 प्रतिशत टीपीआर तीन अप्रैल को दर्ज किया गया था. इस महीने सबसे ज्यादा 27.94 प्रतिशत टीपीआर तीन अप्रैल को दर्ज किया गया था जब कुल 51,313 नमूनों की जांच में से 11,573 लोग संक्रमित पाए गए थे. आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 19 अप्रैल से जांच संक्रमण दर 20 प्रतिशत से नीचे गिरनी शुरू हुई थी. पॉजिटिविटी रेट का अर्थ कुल हुए कोरोना टेस्ट में मिले पॉजिटिव मामलों के प्रतिशत से होता है। भले ही कोरोना की दूसरी लहर का कहर मुंबई में काफी ज्यादा देखने को मिला है, लेकिन बीते कुछ दिनों से नए केस मिलने की रफ्तार कम हो गई है। मुंबई में 4 अप्रैल को सबसे ज्यादा कोरोना के 11,206 नए केस मिले थे। यही नहीं 15 अप्रैल तक शहर में हर दिन लगभग 7 से 8 हजार केस मिल रहे थे। शहर में 15 अप्रैल को 8,209 कोरोना के नए केस मिले थे। 24 अप्रैल को यह आंकड़ा घटकर 5,867 केस हो गया था। हालांकि 26 अप्रैल को यह आंकड़ा घटकर 3,840 हो गया था. 
 

Related Posts