
इन दिनों अपने बयान के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला काफी सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल दूसरों की अच्छी तरह से नकल उतारने और लोगों को हंसाने के गुण की वजह से जूही चावला को लगता है कि उनका बेटा अर्जुन एक्टर बन सकता है। बता दे कि फिलहाल उनके बच्चे लंदन के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ दिन मुंबई में और फिर कोलकाता रहकर जूही लंदन लौटेगी। अपने बच्चों की रूचि के बारे में सोशल मीडिया पर लिखते हुए जूही ने कहा कि मेरे छोटे बेटे अर्जुन में साफ- साफ कहा, मॉम अभी इस बारे में मत सोचो। जान्हवी क्या करें पता नहीं। उन्होंने कहा कि अर्जुन बहुत ही खुश मिजाज है और उसमे नकल उतारने के गुण भी है। इसलिए कभी-कभी मुझे लगता है कि वह एक्टिंग में किस्मत आजमा सकता है। वही अपनी बेटी जान्हवी के बारे में बताते हुए जूही ने कहा कि वह बहुत पढ़ाकू है और उसे गिफ्ट के लिए पूछो तो वह किताब मांगती है। उसने बताया कि वह लेखिका बनना चाहती है।
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जूही चावला आखरी बार फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कुमार मुख्य मुख्य किरदार में थे तथा यह फिल्म एक समलैंगिक रिलेशनशिप पर आधारित थी। बता दे कि जूही चावला डर, आईना, इश्क, कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, साजन का घर, तुम मेरे हो, बोल राधा बोल, दरार, लुटेरे और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी हिट फिल्में दे चुकी है।