अभिनेता इरफान खान के बारे में बताते हुए निर्माता दिनेश विजान ने कहा कि वे टॉप फॉर्म में है और जल्द ही ऐसा किरदार निभाते नजर आएंगे, जो काफी यादगार होगा। बता दें कि पिछले ही महीने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा कर आए इरफान अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त है। पिछले साल मार्च में इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि वह इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं। जिसके बाद वह इसी साल फरवरी में वापस भारत में लौटे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इरफान ने बताया कि वह आउटस्टैंडिंग और माइंड ब्लोइंग है और टॉप फॉर्म में है। बता दें कि साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का दूसरे भाग अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि इरफान ने पिछले महीने एक काल्पनिक मिठाई की दुकान के सामने खड़े होने की खुद की फोटो खींची थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- जीएमबी 1900 के बाद से सेवारत। दूसरी कहानी अंग्रेजी मीडियम के बयान करने में मजा आएगा। जल्द आ रहे हैं- मिस्टर चंपक जी।
इरफान के बारे में हुए निर्माता ने कहा कि वह एक अनोखे अभिनेता और मजबूत इंसान है। वह पूरी यूनिट का उसी तरह ख्याल रखते हैं, जैसा पूरी उनका रखती है। फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें रोमांटिक तरीके से नहीं दिखाया गया है, बल्कि वह एक पुलिसवाली का किरदार कर रही है। यह एक दिलचस्प चरित्र और कहानी के लिए महत्वपूर्ण है।
एंटरटेनमेंट
इरफान खान के फॉर्म के बारे में दिनेश विजान ने दी जानकारी