YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

इरफान खान के फॉर्म के बारे में दिनेश विजान ने दी जानकारी

 इरफान खान के फॉर्म के बारे में दिनेश विजान ने दी जानकारी

 अभिनेता इरफान खान के बारे में बताते हुए निर्माता दिनेश विजान ने कहा कि वे टॉप फॉर्म में है और जल्द ही ऐसा किरदार निभाते नजर आएंगे, जो काफी यादगार होगा। बता दें कि पिछले ही महीने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा कर आए इरफान अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त है। पिछले साल मार्च में इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि वह इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं। जिसके बाद वह इसी साल फरवरी में वापस भारत में लौटे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इरफान ने बताया कि वह आउटस्टैंडिंग और माइंड ब्लोइंग है और टॉप फॉर्म में है। बता दें कि साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का दूसरे भाग अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि इरफान ने पिछले महीने एक काल्पनिक मिठाई की दुकान के सामने खड़े होने की खुद की फोटो खींची थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- जीएमबी 1900 के बाद से सेवारत। दूसरी कहानी अंग्रेजी मीडियम के बयान करने में मजा आएगा। जल्द आ रहे हैं- मिस्टर चंपक जी।
इरफान के बारे में हुए निर्माता ने कहा कि वह एक अनोखे अभिनेता और मजबूत इंसान है। वह पूरी यूनिट का उसी तरह ख्याल रखते हैं, जैसा पूरी उनका रखती है। फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें रोमांटिक तरीके से नहीं दिखाया गया है, बल्कि वह एक पुलिसवाली का किरदार कर रही है। यह एक दिलचस्प चरित्र और कहानी के लिए महत्वपूर्ण है।

Related Posts