नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) के चेयरमैन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद अगले महीने खाली होगा। वर्तमान चेयरमैन सुभाष चंद्र खुंतिया 1981 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस हैं और उनकी नियुक्ति मई 2018 में तीन वर्ष के लिए की गई थी। वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इरडाई में चेयरमैन पद पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई 2021 है। इरडाई चेयरमैन का कुल वेतन और भत्ता 4.50 लाख प्रति माह होगा तथा घर और कार की सुविधा अतिरिक्त होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं और उन्हें किसी बड़े वित्तीय संस्थान में सीईओ या समकक्ष पद पर काम करने का अनुभव होना चाहिए।
इकॉनमी
सरकार ने इरडाई चेयरमैन पद के लिए आवेदन मांगे