YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

कयासों पर लगा विराम, सलमान ही होस्ट करेंगे बिगबॉस का सीजन-13

 कयासों पर लगा विराम, सलमान ही होस्ट करेंगे बिगबॉस का सीजन-13

सलमान खान पिछले कई सालों से टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। हर बार सीजन खत्म होने के बाद चर्चा हरोती है कि सलमान खान अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे। सलमान के बिग बॉस 13 होस्ट करने पर भी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब उन्होंने खुद पुष्टि की है कि वह सीजन-13 होस्ट करेंगे। सलमान से बिग बॉस 13 होस्ट नहीं करने को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा काश ये सच होता, लेकिन मैं सीजन 13 होस्ट कर रहा हूं। जब सलमान से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस का फॉर्मेट एंजॉय करते हैं? इस पर उन्होंने कहा मैं इस फॉर्मेट को पसंद नहीं करता हूं।  एंडेमॉल और कलर्स को लोगों को चुनकर उन्हें घर में लॉक करना पसंद है। फिर इन लोगों के साथ मुझे डील करना पड़ता है।  कभी-कभी मुझे मजा आता है, लेकिन कभी मैं बिल्कुल एन्जॉय नहीं करता हूं। बिल्कुल भी नहीं। लेकिन मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस बार शो में कॉमनर्स की एंट्री मुश्किल नजर आ रही है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने इस बार शो में सिर्फ सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट को लेने का फैसला किया है। कई सेलेब्स के नाम भी चर्चा में बने हुए हैं।  इनमें जय भानुशाली, माही विज, विवेक दहिया, एमटीवी रोडीज फेम नवजोत गुरुदत्त और वायरल सेंसेशन रीना द्विवेदी को शो के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है। दूसरी तरफ, बिग बॉस 13 का सेट भी बदला जाएगा। बिग बॉस हाउस को मुंबई के लोनावला से गोरेगांव शिफ्ट किया जाएगा। इस बार शो को पहले से ज्यादा मसालेदार और एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स ध्यान से प्रतियोगियों के नामों का चयन कर रहे हैं। 

Related Posts