नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में देशभर के बड़े शहरों में दिल्ली सबसे आगे है। दिल्ली में 31 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, जबकि बाकी दूसरे शहरों में लोग दिल्ली की तुलना में वैक्सीन की डोज लगवाने के मामले में पीछे हैं।देशभर में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। अब 45 या उससे अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 1 मई से देश के कई दूसरे हिस्सों में 18 से ऊपर वालों का टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल तक वैक्सीन के मामले में मुंबई दूसरे स्थान पर है। मुंबई में 24 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लोगों को लग चुकी हैं। उसके बाद कर्नाटक में 19 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लग गई हैं। फिर चेन्नई में 14 लाख से अधिक और कोलकाता में 13 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवा ली हैं। दिल्ली में कोरोना की मार कम नहीं हो रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली में अब तक 31 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। जानकारी के अनुसार इसमें पहली डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 2498367 और दूसरी डोज लगवाने वालों में 634956 लोग शामिल हैं। यानि छह लाख से अधिक लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं।
रीजनल नार्थ
कोरोना वैक्सीन लगवाने में दिल्ली वाले सबसे आगे