YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बांटेंगे गौतम गंभीर

दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बांटेंगे गौतम गंभीर


नई दिल्ली । कोविड-19 संबंधी दवा फैबीफ्लू को बांटने पर अदालत के निशाने पर आ चुके भाजपा सांसद गौतम गंभीर अब राजधानी दिल्ली में मामूली एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों को 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर देंगे। पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मुफ्त प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम कोविड-19 की घातक दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए उठाया गया है क्योंकि इस बीमारी के चलते बहुत लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसी सप्ताह की शुरुआत में सवाल किया था कि क्या गंभीर के पास बड़ी मात्रा में फैबीफ्लू खरीदने एवं उसे बांटने का लाइसेंस है। भाजपा नेता के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का इंतजाम किया है। बयान में कहा गया है कि सांसद ने अपने पैसे से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदे हैं और उन्हें घरों में ही इलाज करा रहे हल्के एवं मध्यम कोविड-19 संक्रमण वाले मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमने 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवाए हैं और हम कल से इन्हें लोगों के बीच मुफ्त बांटेंगे। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्राप्त करने के लिए लोगों को डॉक्टर का पर्चा और मरीज के ऑक्सीजन लेवल की डिटेल लानी होगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित लोगों को अपना राशन कार्ड साथ लाना चाहिए और दूसरों से हम सुरक्षा राशि के रूप में 7-10 दिन बाद की तारीख के चेक लेंगे। हम उस चेक की कैश नहीं कराएंगे, लेकिन कालाबाजारी पर अंकुश लगाना आवश्यक है। गंभीर ने कहा कि दिल्ली में पिछले 1 साल में कोई तैयारी नहीं की गई। ऑक्सीजन नहीं, ऑक्सीजन टैंकर नहीं, अस्पतालों में बेड नहीं, कोविड सेंटर नहीं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। 
 

Related Posts