YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अपडेट योजनाओं पर रोज 400एमबी से अधिक मिलेगा डेटा

एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अपडेट योजनाओं पर रोज 400एमबी से अधिक मिलेगा डेटा

देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के आने के बाद इससे जुड़ी टेलीकॉम कंपनियों को लगातार अपने उपभोक्ताओं  को बनाए रखने के लिए काफी जतन करने पड़ रहे हैं। इसलिए, ये कंपनियां लगातार अपने प्लान को अपडेट कर रही हैं और नई योजनाओं लाने जा रहे हैं। एयरटेल ने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये के प्लान में एक बार फिर से बदलाव किया है। अब यूजर्स को ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को अब रोजाना 400एमबी ज्यादा डेटा मिल रहा है। ट्राई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केवल मार्च महीने में एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन घटे हैं। मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही। इसका मतलब अब 399 रुपये में यूजर्स को रोजाना 1.4जीबी डेटा, 448 रुपये में रोजाना 1.9जीबी डेटा और 499 रुपये में रोजाना 2.4 जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने 129 और 249 रुपये के प्लान में बदलाव किया था। यूजर्स को 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। 399 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। रोजाना 1.4जीबी डेटा मिलेगा। पहले 1जीबी रोजाना डेटा मिलता था। लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा रोजाना 100एसएमएस भी मिल रहे हैं। 448 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है। पहले 1.5जीबी रोजाना डेटा मिलता था। अब 1.9जीबी रोजाना डेटा मिलेगा। लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा रोजाना 100एसएमएस भी मिल रहे हैं। 499 रुपये के प्लान की वैलिडिटी भी 82 दिनों की है। पहले रोजाना 2जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब 2.4जीबी रोजाना डेटा मिलेगा। लोकल, एसटीडी और रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा रोजाना 100एसएमएस भी मिल रहे हैं।

Related Posts