YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा बोले- मेरी करियर की सबसे रोमांचक टी-20 मैच

रोहित शर्मा बोले- मेरी करियर की सबसे रोमांचक टी-20 मैच


नई दिल्ली ।  सीजन के शनिवार को खेले मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी। यह मुंबई की टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन चेज किए थे। मुंबई ने चेन्नई को पिछले 9 मैच में 7वीं बार हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए और मैच जीत लिया। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "यह मेरे करियर के सबसे रोमांचक मैचों में से है। पोलार्ड ने बेहतरीन पारी खेली। हालांकि मैदान थोड़ा छोटा था, ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां कठिनाई थी। मुझे उम्मीद थी कि अगर कोई बल्लेबाज अंत तक टिका रहता है तो हम टारगेट को हासिल कर सकते हैं। हमें पता था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इसलिए हम पूरे 20 ओवर तक खेलना चाहते थे। हमने अच्छी शुरुआत की और बाद में क्रुणाल पंड्या और पोलार्ड ने पार्टनशिप कर टीम को टारगेट के करीब लाया। हार्दिक पंड्या और जेम्स नीशाम के टीम में मौजूद रहने से हमें जीत का भरोसा था।"
पोलार्ड और क्रुणाल के बीच 89 रन की साझेदारी
पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के बीच 41 गेंदों पर 89 रन की पार्टनरशिप हुई। क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। पोलार्ड ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने सिर्फ 17 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 87 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए।
 

Related Posts