एक्ट्रेस फातिमा सना शेख पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। इसके बाद वे तब तक होम आइसोलेशन में रहीं, जब तक कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव नहीं आ गया। अब एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने अपने इस दौर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, "मैंने खुद को एक कमरे में लॉक कर लिया था। जबकि मेरा भाई दूसरे कमरे में रह रहा था। राहत यह थी कि मेरे पैरेंट्स उसी घर में नही रहते। मेरी हालत बहुत खराब हो गई थी। मुझे किसी चीज का स्वाद नहीं आ रहा था और बदन में दर्द हो रहा था। मेरा ज्यादातर दिन बेड पर बीतता था। मैं खुद को किताबें पढ़ने और गेम खेलने में खुद को व्यस्त रखा।" फातिमा के मुताबिक, क्वारैंटाइन अवधि के दौरान उन्होंने अपनी ड्राइंग स्किल पर भी काम किया।
आर्टिकल
(रंग संसार) फातिमा सना शेख ने शेयर किया क्वारैंटाइन का अनुभव