YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोविड-19 से लड़ाई को छोटे नर्सिंग होम और रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लें : केंद्र

 दिल्ली में कोविड-19 से लड़ाई को छोटे नर्सिंग होम और रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं लें : केंद्र

नई दिल्ली । देशभर में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने रविवार को दिल्ली में कोविड-19 की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दिल्ली में एक्टिव केस, मौतों और पॉजिटिविटी रेट में हाल के रुझानों, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और उपलब्धता की योजनाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति, होम आइसोलेशन प्रक्रियाओं और हेल्पलाइन, एम्बुलेंस सेवाएं और टेस्ट को शामिल करते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान डॉ. वी.के. पॉल ने वर्तमान स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए छोटे नर्सिंग होम और अस्पतालों को राजधानी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने की सिफारिश की। बैठक में गृह सचिव, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली के नगर निगमों के कमिश्नर और एनडीएमसी के अध्यक्ष शामिल थे। कैबिनेट सचिव ने दिल्ली में जल्द से जल्द मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कोविड बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की बढ़ती मांग को पूरा करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने वेबसाइट्स और ऐप्स के माध्यम से कोविड बेड और अन्य सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता के बारे में सभी संबंधित जानकारी जनता को उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया, जिसके आधार पर ऐसी सुविधाओं और दवाओं की आवश्यकता वाले लोग सही जगह पर पहुंच सकें। जरूरतमंद लोगों को इलाज की जानकारी प्रदान करने के लिए एक सिंगल हेल्पलाइन बनाई जानी चाहिए और इसका प्रचार किया जाना चाहिए। इस हेल्पलाइन के लिए डेडिकेटिड कॉल सेंटर स्टाफ की सेवाएं ली जा सकती हैं। ऑक्सीजन संकट से संबंधित मुद्दों पर कैबिनेट सचिव ने हाल के उदाहरणों को लेकर दुख व्यक्त किया, जहां लोगों को ऑक्सीजन की पर्याप्त और समय पर उपलब्धता नहीं होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने दिल्ली सरकार को सभी साधनों का उपयोग करते हुए अपने आवंटित ऑक्सीजन कोटा को उठाने के लिए प्रयास करने को कहा और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उन्हें उपलब्ध ऑक्सीजन तर्कसंगत रूप से और पारदर्शी तरीके से वितरित किया जाए ताकि कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही पर्याप्त मेडिकल और हेल्थकेयर स्टाफ के मुद्दे पर उन्होंने दिल्ली सरकार से रिटायर्ड चिकित्सा पेशेवरों की सेवाएं लेने के लिए प्रक्रिया को लचीली बनाने के लिए कहा। कैबिनेट सचिव ने टेस्ट सुविधाओं को और बढ़ाने और टेस्ट परिणामों की समय पर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। 
 

Related Posts