नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में 18 साल से ऊपर के लोगों को आज टीका लगाया जा रहा है। टीका लगवाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली के अशोक नगर इलाके में एक टीकाकरण केंद्र के बाहर 18 साल से ऊपर के लोग कतार में खड़े हैं। वहीं, दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को भी नया केंद्र बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत 77 स्कूलों को केंद्रों में तब्दील किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन मिलने की अनुमति मिल चुकी है। बीते शनिवार को 1400 से अधिक युवाओं ने वैक्सीन लिया था। हालांकि वैक्सीन की डोज कम होने की वजहसे अभी दिल्ली के सभी केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ही सेवा है लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि जल्द ही वैक्सीन की पर्याप्त खुराक मिलने के साथ ही अन्य केंद्रों पर युवाओं को अवसर मिलेगा। हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण शुरू