साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में भवन निर्माण सामग्री कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट के मुनाफे में 34 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 33.9 करोड़ रुपए के मुकाबले कंपनी ने 43.3 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की आमदनी 897 करोड़ रुपए से 30.7 फीसदी बढ़कर 1,172.5 करोड़ रुपए और आमदनी 923.32 करोड़ रुपए से 28.78 फीसदी अधिक 1,189.06 करोड़ रुपए की रही। कंपनी के वित्तीय परिणाम मिले-जुले रहे। इनमें कंपनी की आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर एबिटा और वसूली अनुमान से कम रही। ब्रोकिंग फर्म ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के लिए 43.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। साल दर साल आधार पर ही जेके लक्ष्मी सीमेंट की बिक्री 32 फीसदी बढ़त के साथ 29.5 लाख टन रही, जबकि एबिटा मार्जिन 10 आधार अंक घट कर 11.2 फीसदी रहा।