सोनू सूद कोरोना मरीजों और पीड़ितों की मदद करने में एक साल से लगे हैं। मगर फिर भी कुछ लोगों की मदद वे चाह कर भी नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सभी राज्य सरकारों से अपील की है- हम लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन सबके पास पहुंचना मुश्किल है। सभी हम तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पा रहे हैं। मेरी सरकारों से अपील है कि वे कोई ऐसा नियम बनाएं कि अंतिम संस्कार में पैसा न लगे। यह सेवा सबके लिए जल्द उपलब्ध कराई जाए। हर दिन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। एक आदमी के अंतिम संस्कार का खर्च 15-20 हजार रुपए पड़ता है। इस हिसाब से रोज सात करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। अगर सरकारें पहल करें तो लोगों को काफी सहायता मिल जाएगी।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) सोनू सूद की सरकारों से मांग- कोरोना मरीजों का मुफ्त अंतिम संस्कार करवाएं