YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जीत के लिए हर खिलाड़ी को करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : सचिन

जीत के लिए हर खिलाड़ी को करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : सचिन

 महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली अपने बल पर ही टीम को जीत नहीं दिला सकते, इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सचिन ने कहा, 'आपके पास हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाडी़ होते हैं, लेकिन टीम के सहयोग के बिना आप कुछ नही कर सकते हैं। एक खिलाड़ी के बल पर ही टूर्नामेंट नहीं जीता जा सकता। दूसरों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। वहीं ऐसा नहीं करने पर निराशा ही मिलेगी।' सचिन ने साथ ही यह भी कहा कि विश्व कप में स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी।। उन्होंने कहा कि यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रुप में भारत के पास दो गेंदबाज हैं, लेकिन दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उतना अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए पर दोनो को ही परेशान होने की जरूरत नहीं है। सचिन ने मुथैया मुरलीधरन का उदाहरण देते हुए कहा, 'वह ऐसा गेंदबाज था जो दूसरा और ऑफ ब्रेक डालता था। जिसे बल्लेबाज बखूबी भांप लेते हैं लेकिन इसके बाबजूद वह फिर भी विकेट लेते थे।'
टीम इंडिया के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के क्रम पर सचिन ने कहा, 'कि मैच के हालात के अनुसार फैसला लिया जा सकता है। सचिन ने कहा, हमारे पास ऐसे बल्लेबाज है जो चौथे नंबर पर खेल सकते हैं। यह एक क्रम है और इसमें लचीलापन होना चाहिए भारतीय टीम के खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।' वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ हुई एकदिवसीय सीरीज को लेकर सचिन ने बल्लेबाजों की बढ़ती भूमिका पर निराशा जताई है। सचिन ने कहा कि दो नई गेंदें आने से सपाट पिचों पर गेंदबाजों की हालत खराब हो गई है। 

Related Posts