लंदन । कोरोना की वैक्सीन बना रही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ब्रिटेन में 2448 करोड़ रुपए के निवेश करने का फैसला लिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसका ऐलान किया। जॉनसन के ऑफिस की तरफ से कहा गया, यह खुशी की बात है कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटेन में 240 मिलियन पाउंड (करीब 2448 करोड़ रुपए) का निवेश करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत ब्रिटेन में सेल्स ऑफिस, क्लिनिकल ट्रायल, रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ संभवत: वैक्सीन तैयार करना भी है। पीएम बोरिस जॉनसन के ऑफिसर की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, ब्रिटेन और भारत मिलकर वैक्सीन के क्षेत्र में काम करेंगे। करीब 1 बिलियन डॉलर का ट्रेड और निवेश इसके जरिए होना है। इससे करीब 6500 नौकरियां तैयार होंगी। इसके लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री जॉनसन और नरेंद्र मोदी वर्चुअली बातचीत भी करेंगे। इसके बाद ही इसका ऐलान हो जाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट ने ब्रिटेन में नाक से दी जाने वाली यानी नेजल वैक्सीन के फेज-1 का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। अगर सबकुछ सही रहा तो नेजल वैक्सीन का एक ही डोज हर किसी पर असर करेगा। भारत बायोटेक ने भी नेजल वैक्सीन का ट्रायल भारत में शुरू कर दिया है।
इकॉनमी
ब्रिटेन में 2448 करोड़ रुपए निवेश करेगा सीरम इंस्टीट्यूट