YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आलराउंडरों में नंबर एक पर पहुंचे साकिब शीर्ष 10 में कोई भारतीय नहीं

आलराउंडरों में नंबर एक पर पहुंचे साकिब शीर्ष 10 में कोई भारतीय नहीं

बांग्लादेश के साकिब अल हसन आलराउंडरों की आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। इस सूची के शीर्ष 10 में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ  त्रिकोणीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही 32 साल के साकिब ने नंबर एक पर जगह बनाई। आयरलैंड में हुई इस श्रृंखला  में बांग्लादेश ने पहली बार कई देशों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट जीता।
साकिब ने श्रृंखला में दो नाबाद अर्धशतक के साथ ही 140 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए। साकिब के अब 359 अंक हो गए हैं जो अफगानिस्तान के राशिद खान से 20 अधिक हैं। वहीं राशिद दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। अफगानिस्तान टीम के ही साथी मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में केदार जाधव संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो और इंग्लैंड के मोईन अली भी संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। जाधव भारत की विश्व कप टीम में शामिल हैं और कंधे की चोट से उबर रहे हैं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या 20वें स्थान पर हैं। 

Related Posts