लखनऊ । अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों को सियासी दलों के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। चार पदों के लिए हुए इस पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस परीक्षा में सपा पास होती दिख रही है। अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ जैसे जिलों में अखिलेश यादव की पार्टी ने भाजपा को पिछाड़ दिया है। राम की नगरी में भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। यहां जिला पंचायत सदस्य की 40 में से 24 सीटों पर सपा ने कब्जा जमाया है। भाजपा के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई हैं। मायावती की बसपा ने 5 सीट पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटों पर भाजपा के 8 उम्मीदवार जीते हैं और सपा ने 14 पदों पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा निर्दलीय 1, अपना दल 1, बसपा 1, आम आदमी पार्टी 1 सीट जाती है। बची हुई सीटों पर वोटों की गिनती जारी है।
रीजनल नार्थ
विधानसभा चुनाव के पहले लिटमस टेस्ट में सपा पास - अयोध्या, काशी और लखनऊ में भाजपा से आगे निकली सपा