नई दिल्ली । भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की कारों को खासा पसंद करते हैं। नई कार खरीदने से पहले लोग अब फैंसी फीचर्स के साथ ही सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं। इस मामले में सरकार भी सख्त हो चली है, सरकार ने भी हाल में वाहन निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों में कुछ सेफ़्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल करने का निर्देश दिया था। नए मानकों के अनुसार कार कंपनियों में अपने मॉडलों को सुरक्षित बनाने की पूरी कोशिश की है। आज हम आपको अपने इस लेख में देश की ऐसी ही कुछ किफायती हैचबैक कारों के बारे में बताएंगे जो कीमत में तो कम हैं, लेकिन आपको बेहतर प्रोटेक्शन प्रदान करती है। तो आइये जानते हैं देश की सबसे सस्ती लेकिन सुरक्षित हैचबैक कारों के बारे टाटा मोटर्स की प्रमुख हैचबैक कार टिएगो हमारी इस सूची की सबसे सस्ती कार है। कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 86पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जहां तक सेफ्टी की बात है तो इस कार में 15 इंच का एलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन , कॉर्नरिंग स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस कार में 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलता है। ये सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है, ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।
इकॉनमी
कम दाम में मिलते हैं कमाल के सेफ़्टी फीचर्स शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपये