YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

फिल्म इंडस्ट्री के 30 हजार कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं आदित्य चोपड़ा, सीएम ठाकरे से मांगी इजाजत

फिल्म इंडस्ट्री के 30 हजार कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं आदित्य चोपड़ा, सीएम ठाकरे से मांगी इजाजत

मुंबई, । फिल्म उद्योग के 30 हजार श्रमिकों को प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने टीका लगाने का फैसला किया है. प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि वो इस टीकाकरण की पूरी लागत की जिम्मेदारी खुद उठाएंगे. आदित्य चोपड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूरे फिल्म उद्योग के श्रमिकों को टीका लगवाने के लिए 60,000 कोरोना वायरस के टीके खरीदने की अनुमति मांगी है. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि वो कोविड-19 के 60,000 वैक्सीन खरीदने, श्रमिकों की संपूर्ण लागत को कवर करने के लिए इन श्रमिकों के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अनुमति दें. वाईआरएफ ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को पत्र लिखकर कहा है, ‘फिल्म उद्योग इस समय एक बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. स्टाफ की मदद के बारे में भी बात की गई है. यशराज फिल्म्स इस संबंध में यश चोपड़ा फाउंडेशन के माध्यम से अपने समर्थन को बढ़ाना चाहता है. ताकि हजारों कार्यकर्ता अपना जीवन बनाने और अपने परिवारों की रक्षा करने में सक्षम हों. हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अनुरोध किया है कि वो 30,000 श्रमिकों को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन दें और उन्हें खरीदने की अनुमति दें. ये सभी कार्यकर्ता फेडरेशन ऑफ फिल्म इंडस्ट्री ऑफ मुंबई के सदस्य हैं. पत्र में आगे लिखा है, ‘यश चोपड़ा फाउंडेशन श्रमिकों के टीकाकरण से जुड़ी सभी लागतों की जिम्मेदारी हमारी रहेगी. इसमें जागरूकता बढ़ाना, श्रमिकों को परिवहन करना, टीकाकरण कार्यक्रम चलाने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना आदि शामिल हैं. हम आशा करते हैं कि हमारा ये अनुरोध स्वीकार किया जाएगा. जिससे हमारे सदस्य सुरक्षित रहेंगे और वो भी काम पर लौट पाएंगे जल्द से जल्द.’
 

Related Posts