जापानी कंपनी पैनासोनिक ने बताया कि अमेरिका में हुवावेई पर रोक लगने के बावजूद भी वह उसके साथ अपने कारोबार को निलंबित कर रही हैं। दरअसल चीनी कंपनी हुवावेई पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर अमेरिकी सरकार ने कारोबार रोक दिया था। इस बारे में बताते हुए पैनासोनिक प्रवक्ता जॉय फ्लाइंग ने कहा कि हमने हुवावेई एवं उसकी 68 समूह कंपनियों जो भी अमेरिका सरकार के रोक के दायरे में हैं, उन सभी के कारोबारी लेनदेन रोक दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कल ही प्रधानमंत्री आंतरिक तौर पर आदेश जारी कर चुके हैं। साथ ही इस बारे में जो भी नियम लागू होंगे, उस पर पूरी तरह अमल किया जाएगा। फ्लाइंग ने कहा कि पैनासोनिक का हुवावेई के साथ इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की आपूर्ति कारोबार है। जापान और ब्रिटेन के मोबाइल करियर कंपनियों की ओर से यह घोषणा पैनासोनिक की ओर से इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारने का कार्यक्रम स्थगित करने के बाद की गई।