YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रेनॉ काइगर की कीमतों में इजाफा, 1 मई से लागू हुई बढ़ोत्तरी 

रेनॉ काइगर की कीमतों में इजाफा, 1 मई से लागू हुई बढ़ोत्तरी 

नई दिल्ली । रेनॉ इंडिया ने अपनी हाल ही में लांच हुई कार रेनॉ काइगर की कीमत बढ़ा दी है। कार को इसी साल की शुरुआत में लांच किया गया था। अब कंपनी ने कार को महंगा कर दिया है। कार की बढ़ी हुई कीमत 1 मई से लागू होती है। रेनॉ की इस कार की कीमत 33,000 रुपये तक बढ़ी है। कंपनी ने अलग अलग वेरियंट्स की कीमत में अलग अलग बदलाव किया है। आरएक्सई एमटी और आरएक्सई एमटी ड्यूल टोन वेरियंट की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। रेनॉ काइगर भारत में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसका 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर और 92 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। काइगर में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
 

Related Posts