इन दिनों फिल्म 'भारत' को लेकर सलमान खान चर्चा में हैं। वैसे फिल्म 5 जून को ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले फिल्म के किरदारों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरु हो गई है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की स्टारकास्ट 'भारत' के प्रमोशन में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी बीच जब दबंग हीरो सलमान खान से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि वो तो अब चंगेज खान का किरदार निभाना चाहते हैं। अब चूंकि चंगेज खान एक ऐतिहासिक किरदार है अत: समझा जा रहा है कि बहुत जल्द सलमान किसी ऐतिहासिक फिल्म करते नजर आ सकते हैं। बहरहाल सलमान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' का नया गाना 'तुरपेया' को रिलीज किया जा चुका है, जिसमें सलमान के साथ नोरा फतेही नजर आई हैं। फैंस ने यह गाना बेहद पसंद किया है। विशाल शेखर और सुखविंदर सिंह ने गाने को कंपोज किया है। इस गाने से पहले तीन गाने और रिलीज किए जा चुके हैं। इस गीत को सुखविंदर ने आवाज दी है। इस गाने को सलमान ने मैं तुरपैया घर से दूर। कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब लाइक किया गया। कहा जा रहा है कि यह गाना तो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यह फिल्म आजादी के बाद एक आम इंसान के नजरिए को बतलाती है। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 जून रिलीज होने जा रही है।
एंटरटेनमेंट
'भारत' का गाना रिलीज होते ही छा गया