YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 कोरोना पीड़ितों के लिए गुप्त दान करेगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 

 कोरोना पीड़ितों के लिए गुप्त दान करेगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 

नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण से हुई विकराल स्थिति को देखते हुए पीड़ितों की सहायता के लिए दुनिया भर में कई लोग और संगठन सामने आये हैं। इसी के तहत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैसन बेहरेनडोर्फ ने भी कोरोना पीड़ितों के लिए गुप्त दान देने की बात कही है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ ने कहा है कि वह यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत में कोरोना संकट में सहायता की अपील को देखते हुए गुप्त रुप से दान देंगे।  इस गेंदबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दूसरों से भी दान देने का अनुरोध किया है। भारत में पिछले कुछ दिन से कोरोना महामारी से रोज तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही हैं। बेहरेनडोर्फ ने लिखा, ‘मैं सहायता के लिए कुछ करना चाहता था और इसी लिए मैंने भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए यूनिसेफ के प्रोजेक्ट में दान दिया है। इसके साथ ही मैं दूसरों से भी अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक दान करें जिससे पीड़ितों की कुछ हद तक सहायता हो सके।' 
उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह रकम छोटी है। इसकी तुलना उस प्यार और दोस्ती से नहीं हो सकती जो भारत में हमें मिली है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे कुछ तो फर्क पड़ेगा।' इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अलावा पैट कमिंस सहित कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोरोना पीड़ितों के लिए सहायात देने की घोषणा की थी। 
 

Related Posts