फिल्म टाइटैनिक में जानदार अभिनय से दुनियाभर में अपना अलग मुकाम बनाने वाले एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो आजकल अपनी फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के कारण चर्चा में हैं। लियोनार्डो की फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किए जाने से भी उनकी चर्चा हो रही है। फिल्म समीक्षकों ने इसे काफी सराहा है। ऐसे खुशीभरे माहौल में लियो ने जो किस्सा सुनाया वह किसी त्रासदी से कम नहीं था, दरअसल यह किस्सा उनकी जिंदगी को झकझोरने वाला साबित हुआ। एक साक्षात्कार के दौरान लियो बताते दिखे कि 'रिवर फीनिक्स की फिल्में देखते हुए ही मैं बड़ा हुआ और उन्हें तो मैं अपनी पीढ़ी का सबसे बेहतरीन अभिनेता मानता था, इसलिए मेरी चाहत थी कि किसी भी तरह उनसे एक बार हाथ मिलाने का मौका मिल जाए।' इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए लियो कहते हैं कि 'एक रात सिल्वर लेक की पार्टी में मैंने उन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा, यह तो मेरे लिए सपना पूरे होने जैसा मंजर था, क्योंकि जिससे आप मिलने के सपने देख रहे हों वो आपके सामने यूं अचानक आ जाए। उन्हें अपनी तरफ आता देख मैं तो सुन्न ही पड़ गया था लेकिन कुछ ही पल में वहां काफी भीड़ जमा हो गई। मैंने पीछे मुड़कर देखा, लेकिन तब तक वो जा चुके थे। इसके बाद भी मैंने सीढ़ियां चढ़ कर लोगों से फिनिक्स के बारे में पूछने लगा, लेकिन फिर मुझे वो कभी नहीं दिखे।' दरअसल उसी रात ड्रग ओवरडोज से उनकी मौत हो चुकी थी। 'इस तरह वह आखिरी लम्हां था जब कि मैंने उन्हें देखा था।' इसलिए वो लम्हा लियो के लिए वाकई त्रासदी भरा रहा।
एंटरटेनमेंट
लियोनार्डो डिकैप्रियो के लिए त्रासदी से कम नहीं रहा जो पल