YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 कोरोना के कारण प्रभावित हुई हैं आईपीएल सहित सभी स्पोर्ट्स लीग 

 कोरोना के कारण प्रभावित हुई हैं आईपीएल सहित सभी स्पोर्ट्स लीग 

मुम्बई । कोरोना संक्रमण के कारण खेल भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जैव सुरक्षा घेरे के बाद भी कुछ खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के मामले पाये जाने के बाद आईपीएल 2021 भी अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हो गया है जबकि इसके 29 मुकाबले ठीक प्रकार से हो गये थे। आईपीएल के निलंबित होने के कारण इसके राजस्व में भी कमी होगी और लीग को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कोरोना के कारण आईपीएल का पिछला सत्र यूएई में बिना प्रशंसकों के कराया गया था। इस कारण आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 3.6 फीसदी गिर गई थी। डफ एंड फेल्प्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल आईपीएल की ब्रांड वैल्यू लगभग 46 हजार करोड़ रुपये थी। वहीं एक साल पहले यह वैल्यू लगभग 47 हजार 500 करोड़ रुपये थी। 
वहीं क्रिकेट के अलावा अन्य सभी खेलों की लीग को इसी प्रकार नुकसान उठाना पड़ रहा है। साल  2021 फुटबॉल लीग के आंकड़े को देखें तो स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के राजस्व में करीब 1100 करोड़ रुपये की कमी आई है। इस शीर्ष 20 फुटबॉल क्लब को लगभग 73 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला जो पिछले साल के मुकाबले 9 हजार करोड़ रुपये कम था। पिछले सत्र में क्लबों का रेवेन्यू लगभग 82 हजार करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसी प्रकार अमेरिका की बेसबॉल लीग को भी कई हजार करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। कोरोना के कारण लगी पाबंदियों को देखते हुए प्रशंसकों के स्टेडियम में आने पर भी रोक लगी हुई है। इस कारण क्लबों को टिकट से मिलने वाला राजस्व भी कम हुआ है। इसे कम करने के लिए क्लब नई यूरोपियन लीग शुरू करने जा रहे थे पर विरोध के बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा है। वहीं कई लीग तो अपने मुकाबले शुरु भी नहीं कर पा रही हैं। 
 

Related Posts