बॉलीवड अभिनेत्री श्रुति हासन इन दिनों साउथ इंडस्ट्री में कुछ ज्यादा ही व्यस्त चल रही हैं। गौरतलब है कि श्रुति एक्ट्रेस के साथ ही साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं, जिन्हें पसंद किया जाता है। इसी सिलसिले में पिछले दिनों वो लंदन गईं हुईं थीं, जहां उन्होंने परफार्म भी किया। यहां श्रुति को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान श्रुति ने ब्लैक मिनी ब्लेजर ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं। सूत्रों की मानें तो लंदन से वापस लौटते समय ही श्रुति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वैसे श्रुति का फिल्मी करियर मध्यम गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनके पास इन दिनों महज एक ही प्रोजेक्ट है, जो कि लाबाम के नाम से है। इस फिल्म में वो विजय सेतुपति के अपोजिट काम करती नजर आने वाली हैं। वैसे आपको बतला दें कि बॉलीवुड की हे राम, लक, दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, डी डे, गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में श्रुति अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। उनके अंतिम फिल्म वेलकम बैक रही, जिसके बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में नहीं देखा गया। पिछले दिनों श्रुति का बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल के साथ भी ब्रेकअप हो चुका है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह दोनों की रजामंदी के बाद हुआ है, इसलिए विवाद की कोई बात नहीं रही। माइकल ने तो सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की बात को स्वीकारते हुए लिखा था कि अब दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं।
एंटरटेनमेंट
श्रुति हासन एयरपोर्ट पर जब हुईं स्पॉट