मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणाओं से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई है। बुधवार को आरबीआई की अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिये किये गये उपायों की धोषणाओं के बाद बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट रुक गयी है। आरबीआई की घोषणाओं के बा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में आये उछाल से बाजार ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.04 अंक करीब 0.88 फीसदी बढ़कर 48,677.55 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.35 अंक तकरीब 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ ही 14,617.85 अंक पर पहुंचा गया।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 6 फीसदी बढ़त सन फार्मा के शेयरों में रही। इसके अलावा कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डा. रेड्डीज, टाइटन और टीसीएस के शेयरों में भी तेजी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयर नीचे आये हैं। जानकारों के अनुसार वित्तीय, आईटी तथा दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार संभला है। कोरोना महामारी से पैदा हालातों से निपटने में अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिये आरबीआई द्वारा उपायों की घोषणा से बाजार में उत्साह का माहौल है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी घोषणाओं में कुछ व्यक्तिगत तथा छोटे कर्जदारों को कर्ज चुकाने के लिए अधिक समय देने के साथ ही बैंकों से कहा कि वे टीका निर्माताओं, अस्पतालों और कोविड से संबंधित स्वास्थ्य ढांचे को प्राथमिकता के आधार पर कर्ज दें।
इकॉनमी
आरबीआई की घोषणाओं से शेयर बाजार में आई तेजी सेंसेक्स 424 , निफ्टी 121 अंक ऊपर आया