लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत पर लगे कर्फ्यू की अवधि बुधवार को बढ़ाते हुए 10 मई तक कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। इसकी अवधि तीन मई को 48 घंटे के लिए बढ़ाते हुए छह मई सुबह सात बजे तक कर दी गई थी। एक बार फिर कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाते हुए सोमवार (10 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने फैसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत लिया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी और टीकाकरण का काम जारी रहेगा।
रीजनल नार्थ
योगी सरकार का फैसला, कोविड-19 कर्फ्यू की अवधि 10 मई तक बढ़ी