YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारतीय वाहन बाजार में टाटा इंट्रा कॉम्पैक्ट ट्रक पेश, कीमत 5.35 लाख से प्रारंभ

भारतीय वाहन बाजार में टाटा इंट्रा कॉम्पैक्ट ट्रक पेश, कीमत 5.35 लाख से प्रारंभ

 ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर और लीडिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में नया कॉम्पैक्ट ट्रक टाटा इंट्रा लॉन्च किया है। यह ट्रक दो मॉडल वी10 और वी20 नाम से बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 5.35 लाख और 5.85 लाख रुपये है। टाटा इंट्रा कंपनी की प्रीमियम पेशकश है। यह कंपनी के एसीई मिनी ट्रक के ऊपर की रेंज में मौजूद होगा। एसीई की तुलना में इंट्रा में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट में पहली बार) फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे इस सेगमेंट का प्रीमियम ट्रक बनाते हैं। टाटा मोटर्स का कहना है कि नए कॉम्पैक्ट ट्रक इंट्रा में बाहर और अंदर पैसेंजर कार जैसे कई एलिमेंट्स दिए गए हैं। ट्रक के एक्सटीरियर में क्रोम स्लेट के साथ बड़ी फ्रंट ग्रिल, हैलोजन लाइट्स के साथ शानदार दिखने वाले ग्लास हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स हैं। इसमें बड़े सेंट्रल एयरडैम के साथ बोल्ड लुक वाला बंपर दिया गया है। इंट्रा में 14-इंच के स्टील वील्ज हैं, जिनके लिए शानदार लुक वाले ड्यूल टोन वील कवर का भी ऑप्शन मौजूद है।
इंटीरियर की बात करें, तो ट्रक में क्लियर डैशबोर्ड है। सेंटर कंसोल और एयर-कॉन वेंट्स के चारों ओर कंट्रास्ट बेजल हैं। इसमें आपको चार्जिंग सॉकिट, लॉक करने वाला ग्लव बॉक्स, रेडियो, एयूएक्स-इन और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ स्टैंडर्ड म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेगमेंट फर्स्ट गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इंट्रा की लोडिंग कपैसिटी 1100 किलोग्राम है, जो एसीई मेघा एक्सएल की लोडिंग कपैसिटी से 100 किलोग्राम ज्यादा है। टाटा इंट्रा वी20 मॉडल में 1.4-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन है। 1396 सीसी का यह इंजन 4000 आरपीएम पर 69 बीएचपी का पावर और 1800-3000 आरपीएम पर 140 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से है। इंट्रा के वी10 मॉडल की बात करें, तो इसमें 800 सीसी, 2-सिलिंडर इंजन है, जो 39 बीएचपी का पावर और 90 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

Related Posts