चंडीगढ़ । कोविड पर पंजाब की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख डॉ। केके तलवार ने कहा है कि ज्यादा शराब पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है और इससे उनके कोरोना संक्रमित होने के खतरा बढ़ सकता है। तलवार ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पढ़ा कि शराब का सेवन वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है जिनके मुताबिक शराब कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
तलवार ने कहा, “इस तरह की गलत धारणा से गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।” उन्होंने कहा, “अगर लोग ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करेंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है।” उन्होंने कहा कि यह सुझाव गलत है कि शराब के सेवन से कोरोना वायरस मर सकता है।
उन्होंने हालांकि कहा कि बहुत कम मात्रा में शराब के सेवन से कोई नुकसान नहीं है। तलवार ने कहा कि वैज्ञानिक पर्यवेक्षण के आधार पर यह अनुशंसा की जाती है कि लोगों को कोविड रोधी टीका लगवाने से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक शराब के सेवन से बचना चाहिए।
रीजनल नार्थ
शराब नहीं बचाती कोरोना वायरस से, अफवाहों पर ध्यान न दें